हिमाचल की रितु ने जीता मिस इंडिया एग्जॉटिक कॉन्फिडेंट का खिताब

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 04:24 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल की रितु ने मिस इंडिया एग्जॉटिक कॉन्फिडेंट-2018 के ग्रैंड फिनाले में खिताब जीत कर प्रदेश सहित सुंदरनगर का नाम रोशन किया है। मिस इंडिया एग्जॉटिक कॉन्फिडेंट-2018 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन हरियाणा के अंबाला में आयोजित की गई। इसमें पंजाब, हरियाणा, चंड़ीगढ़ व हिमाचल के करीब 500 प्रतिभागियो ने भाग लिया और अपना हुनर दिखाया। लेकिन 500 प्रतिभागियों में से मात्र 40 प्रतिभागियों का चयन सेमीफाइनल के लिए हुआ, जिसमें सुंदरनगर पॉलिटैक्निक कॉलोनी की रहने वाली रितू पुत्री नरोत्तम राम ने फाइनल राउंड में 40 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए मिस इंडिया एग्जॉटिक कॉन्फिडेंट-2018 का खिताब अपने नाम कर दिया।

इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। उल्लेखनीय है कि रितु फिट ऑफ फायर डांस अकादमी सुंदरनगर की छात्रा है और इससे पहले मिस क्वीन ऑफ हिमाचल के खिताब में टॉप 10 का हिस्सा होने के साथ एक्स मॉडल हंट की फाइनलिस्ट भी रह चुकी है। रितु ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता,गुरुओं सहित फिट ऑफ फायर अकादमी के निदेशक अमित भाटिया को दिया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनका सपना देश के लिए मॉडलिंग में अंतराष्ट्रीय खिताब जीतना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News