Himachal: संजौली और छोटा शिमला क्षेत्र में पानी की नियमित आपूर्ति, शेष इलाकों में एक दिन छोड़कर मिल रहा पानी
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 12:40 PM (IST)
शिमला, (वंदना): राजधानी शिमला के संजौली और इसके कई क्षेत्रों में जल प्रबंधन कंपनी नियमित पानी की आपूर्ति दे रही है, जबकि शहर के अन्य इलाकों में अभी लोगों को एक दिन छोड़कर आपूर्ति दी जा रही है। कोटी बरांडी से पर्याप्त जलापूर्ति मिलने के कारण संजौली के कई इलाकों और छोटा शिमला क्षेत्र में रैगुलर सप्लाई को शुरू कर दिया गया है, जबकि शहर के अन्य हिस्सों में कहीं सप्ताह में 5 तो कहीं 6 दिन जलापूर्ति हो रही है।
शहर में पिछले 9 महीनों से पानी की राशनिंग जारी है। जल प्रबंधन कंपनी का कहना है कि सतलुज नदी से दिसम्बर के अंत और जनवरी तक पानी लिफ्ट किया जाना प्रस्तावित है, ऐसे में सतलुज नदी से पानी शिमला पहुंचने के बाद ही शहर में पानी की महीनों से चली आ रही राशनिंग को खत्म किया जा सकेगा। इसके लिए वाटर ट्रीटमैंट प्लांट का ट्रायल जारी है।
मेयर सुरेंद्र चौहान ने दिसम्बर के अंत तक ट्रायल प्रक्रिया को पूरा कर पानी को शिमला पहुंचाने के निर्देश कंपनी को दिए हैं। पहले लोगों को 5 से 6 घंटे तक क्षेत्र में पानी की आपूर्ति दी जा रही थी, लेकिन अब सप्लाई टाइमिंग में कटौती कर इसे 2 घंटे कर दिया है। कंपनी 2 घंटे तक वार्डों में पानी की आपूर्ति दे रही है। गिरि और गुम्मा परियोजनाओं से पर्याप्त पानी मिलने के बाद शहर में पानी की राशनिंग जारी है।
वहीं लोग कई इलाकों में नियमित तो कहीं पर एक दिन छोड़कर आपूर्ति देने का विरोध भी कर रहे हैं। वहीं सर्दियों को लेकर पेयजल परियोजनाओं में आवश्यक मुरम्मत कार्य के चलते शटडाऊन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है, जिससे वाटर लिफ्टिंग भी कई बार प्रभावित हो रही है। कंपनी के ए.जी.एम. विनोद नेगी का कहना है कि शहर में अभी पानी की राशनिंग जारी है।

