अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 01:01 PM (IST)

Himachal News: अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में हिरासत में लिए गए रूस के झंडे वाले तेल टैंकर ‘मैरीनेरा' पर सवार सभी भारतीय चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित रिहा कर दिया गया है। इनमें हिमाचल प्रदेश के पालमपुर निवासी रक्षित चौहान भी शामिल हैं।

बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

करीब 20 दिनों की अनिश्चितता और मानसिक तनाव के बाद सोमवार शाम करीब आठ बजे रक्षित चौहान ने फोन पर अपने परिवार से बात की, जिसके साथ ही परिजनों को बड़ी राहत मिली। मर्चेंट नेवी में कार्यरत रक्षित ने इससे पहले सात जनवरी को परिवार से आखिरी बार संपर्क किया था। रक्षित के पिता रंजीत सिंह चौहान ने बताया कि बेटे ने परिवार को यह कहकर विदा ली थी कि वह अत्यधिक ठंडे और सिग्नल-रहित क्षेत्र में जा रहा है, जहां करीब दो महीने तक संपकर् संभव नहीं होगा। माना जा रहा है कि रक्षित ने परिवार को चिंता न करने की बात कही थी। हालांकि आठ जनवरी को मीडिया रिपोटरं से जहाज के अमेरिकी अधिकारियों द्वारा जब्त किए जाने की खबर मिलने पर परिवार स्तब्ध रह गया था। रक्षित की रिहाई के लिए हिमाचल से दिल्ली तक लगातार प्रयास किए गए।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता त्रिलोक कपूर ने इस मुद्दे को सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष उठाया, जिसके बाद मामला सीधे विदेश मंत्रालय के समक्ष रखा गया। कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा भी लगातार भारतीय दूतावास के संपर्क में रहे और परिवार को हर घटनाक्रम की जानकारी देते रहे। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी हाल ही में रक्षित के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की थी और केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया था। रंजीत सिंह चौहान और रक्षित के चाचा नरेंद्र चौहान ने बताया कि हालांकि पहले भी चालक दल की रिहाई को लेकर खबरें आई थीं, लेकिन बेटे से सीधे बात होने के बाद ही परिवार को वास्तविक सुकून मिला। उन्होंने पुष्टि की कि अमेरिकी अधिकारियों ने न केवल जहाज को, बल्कि उस पर सवार सभी चालक दल के सदस्यों को भी रिहा कर दिया है, जिससे लंबे समय से चला आ रहा इंतजार समाप्त हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News