आफत की बारिश: 24 घंटे, 19 की मौत, 1000 करोड़ बहे (Watch Pics)

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 05:17 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। प्रदेश में सभी नदियां-नाले उफान पर हैं और जगह-जगह भूस्खलन हो रहे हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 19 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा 10 मौतें शिमला जिला में हुई हैं। प्रदेश में हर तरफ बारिश ने खूब कहर ढाया है। पिछले 24 घंटों में बिलासपुर के नयना देवी में 360 मिलीमीटर रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है। पुरे साथ ही 1000 करोड़ रुपए बह गए हैं। बताया जा रहा है कि भारी बारिश से हुए भूस्खलन और पेड़ गिरने से अभी तक शिमला में 10 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हाटकोटी में ट्रक पर चट्टानों के गिरने हुई जबकि दूसरा साथी मौत से जंग लड़ रहा है। एक मौत सेमेट्री में घर में मलबा आने से हुई जबकि इसका दूसरा साथ अस्पताल में अंतिम सांसें गई रहा है। 
PunjabKesari

19 लोगों की 24 घंटों में मौत

शिमला के आरटीओ ऑफिस के पास भूस्खलन से 3 की मौतें हुई हैं। जहां दो बेटियों सहित मां घर पर पेड़ व मलबे की भेंट चढ़ गई जबकि पिता आईजीएमसी में गंभीर हालत में है। एक महिला की मौत जुब्बड़हट्टी में पशुशाला में पशुओं के घास डालने के दौरान आए भूस्खलन से हुई। जबकि ठियोग में नाला पार करते हुए दो नेपाली महिलाओं की बहने से मौत हो गई। इसी के साथ नारकंडा में घर पर पेड़ गिरने से दो नेपाली व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि 5 घायल हो गए।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि भारी बारिश से प्रदेश में 1000 करोड़ करोड़ रुपए का नुक्सान अब तक हुआ जबकि 19 लोगों की 24 घंटों में मौत हो गई। सरकार ने प्रशासन को अलर्ट पर रखा है और अगर कहीं हेलीकाप्टर की जरूरत महसूस हुई तो रेस्क्यू के लिए लाया जाएगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News