Himachal: बर्फबारी से निपटने के लिए PWD तैयार, पहाड़ी क्षेत्रों में भेजी जाएगी मशीनें

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 12:19 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। सर्दियों के मौसम की शुरुआत के साथ ही हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए पीडब्ल्यूडी (पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट) ने अपनी एडवांस तैयारी शुरू कर दी है। विभाग ने बर्फबारी संभावित इलाकों में स्थित सड़कों को बनाए रखने और यातायात को निर्बाध बनाए रखने के लिए भारी मशीनरी की तैनाती की योजना बनाई है।

बर्फबारी वाले क्षेत्रों में मशीनरी का जमावड़ा

पीडब्ल्यूडी ने मैदानी इलाकों से भारी मशीनरी को पहाड़ी क्षेत्रों में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि बर्फबारी के दौरान इन मशीनों का उपयोग बर्फ हटाने के कार्य में किया जा सके। जिन मशीनों को ऊपरी क्षेत्रों में भेजा जाएगा, उनमें जेसीबी, डोजर और रोबोट मशीनें शामिल हैं। यह मशीनें शिमला, कुल्लू, किन्नौर, लाहुल-स्पीति और चंबा जैसे बर्फबारी प्रभावित जिलों में तैनात की जाएंगी।

पिछले वर्षों का अनुभव

पिछले दो वर्षों से पीडब्ल्यूडी, सर्दियों में मैदानी इलाकों की मशीनरी को पहाड़ी क्षेत्रों में भेजने का प्रयोग कर रहा है, जिससे बर्फबारी के दौरान सड़कें जल्दी बहाल की जा सकीं। विभाग हर साल 30 से 50 भारी मशीनों को बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में भेजता है। इसके अलावा, ठेकेदारों की मदद भी ली जाती है जो स्थानीय स्तर पर बर्फ हटाने के कार्य में सहायता प्रदान करते हैं।

निजी ठेकेदारों की मदद लेगा महकमा

पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता एनपी सिंह का कहना है कि विभाग बर्फबारी को लेकर पहले से ही अलर्ट है। मौसम खराब होने के साथ ही विभाग का काम शुरू हो जाएगा। मैदानी इलाकों से बड़ी मशीनों को पहाड़ों पर शिफ्ट किया जाएगा, जबकि निजी ठेकेदारों की मदद भी इस दौरान ली जाएगी। विभाग का पहला कार्य सडक़ बहाल करने का है और कम से कम समय में यातायात बहाल हो इस पर ध्यान केंद्रित रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News