Himachal: गर्भवती महिला प्रसव के लिए चार घंटे पैदल चल अस्पताल पहुंची

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 02:30 PM (IST)

हिमाचल: मलाणा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, बता दें कि हिमाचल में आई बाढ़ की आफत की वजह से लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि एक गर्भवती महिला को जोखिम भरे रास्ते से प्रसव के लिए अस्पताल लाया गया। जिस तारस्पेन से मलाणा गांव राशन पहुंचता है, मजबूरन उसी तारस्पेन में डालकर महिला को सबसे जोखिम भरे प्वाइंट को दूसरी तरफ पार करवाया गया।

यह भी पढ़ें- चिंतपूर्णी बाजार में दुकानदार से भिड़े पंजाब के युवक, पुलिस ने किया चालान

हालांकि इन तारस्पेनों में मात्र राशन, फल व सब्जियां ही ढोई जाती है। महिला के परिजन भी इसी डगर से होकर आए। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी इस दौरान साथ थी। तारस्पेन से उतरने के बाद भी महिला को गाड़ी तक पहुंचने के लिए जोखिम भरी राहों को पार करना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News