HPU ने पीएचडी में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 अप्रैल तक बढ़ाई

Saturday, Mar 30, 2024 - 09:04 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने पीएचडी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 अप्रैल तक बढ़ा दी है। आवेदन करने की तिथि शनिवार को समाप्त हो रही थी, लेकिन इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए मौका देने के दृष्टिगत आवेदन तिथि आगे बढ़ाई है। प्रवेश परीक्षा की तिथि बाद में अलग से जारी की जाएगी। अभी फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा की तिथि तय नहीं की है और विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टडीज प्रो. बीके शिवराम ने उम्मीदवारों को संबंधित जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश परीक्षा के आधार पर 23 विभागों में पीएचडी की 137 सीटें भरी जाएंगी। इस बार विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के साथ 12 अंक की शोध रिसर्च एप्टीट्यूड टैस्ट संबंधित यूजीसी के नियमों को लागू किया है।

इन सीटों के लिए होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा 
कैमिस्ट्री में 12, मैथेमेटिक्स में 7, फिजिक्स में 3, बायोसाइंस बॉटनी में 3, जूलॉजी में 9, बॉयोटैक्नोलॉजी में 6, शारीरिक शिक्षा विभाग में 6, कम्प्यूटर साइंस में 11, अंग्रेजी में 5, हिंदी में 5, संस्कृत में 3, कॉमर्स में 10, अर्थशास्त्र में 2, विजुअल आर्ट विभाग में 1, जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन में 3, भूगोल में 2, समाजशास्त्र एवं सामाजिक कार्य विभाग में 1, विधि विभाग में 8, साइकोलॉजी में 5, इंस्टीच्यूट ऑफ वोकेशनल स्टडीज टूरिज्म में 14, यूनिवर्सिटी बिजनैस स्कूल में मैनेजमैंट की 10, शिक्षा विभाग की 8 और माइक्रो बॉयोलॉजी में 3 सीटें भरी जानी हैं। कुछ विभागों में सुपरन्यूमेरी सीटें भरी जानी हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay