नर्सिंग कोर्सिज की परीक्षाओं के लिए HPU ने स्थापित किए परीक्षा केंद्र

Friday, Nov 03, 2023 - 04:46 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने नर्सिंग कोर्सिज की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र स्थापित कर दिए हैं। बीएससी नर्सिंग के लिए 17 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं जबकि पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए 2 केंद्र और एमएससी नर्सिंग के लिए भी 2 केंद्र स्थापित किए हैं। ये परीक्षाएं नवम्बर व दिसम्बर माह में होंगी। इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए आरकेएमवी शिमला, सोलन काॅलेज, नाहन काॅलेज, डिग्री काॅलेज नालागढ़, डिग्री काॅलेज बिलासपुर, एमएलएसएम काॅलेज सुंदरनगर, कुल्लू काॅलेज, जोगिंद्रनगर काॅलेज, हमीरपुर काॅलेज, एससीवीबी डिग्री काॅलेज पालमपुर, डिग्री काॅलेज धर्मशाला, शाहपुर काॅलेज, नूरपुर काॅलेज, ऊना काॅलेज, चम्बा काॅलेज, सरकाघाट काॅलेज व डीएवी काॅलेज में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसके अलावा पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स के लिए आरकेएमवी शिमला व पीजी डिग्री काॅलेज धर्मशाला में और एमएससी नर्सिंग के लिए आरकेएमवी शिमला व पीजी डिग्री काॅलेज धर्मशाला में परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं।

बीएचएमएस की डेटशीट जारी, 11 दिसम्बर से परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएचएमएस प्रथम से चतुर्थ वर्ष प्रोफैशनल नया पाठ्यक्रम वार्षिक व अनुपूरक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। डेटशीट के अनुसार परीक्षाएं 11 दिसम्बर से शुरू होंगी और 28 दिसम्बर तक चलेंगी। 

रेमिडियल कक्षाएं 6 नवम्बर से
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र विभिन्न विषयों के सभी श्रेणियों के विद्यार्थियों की निशुल्क रेमिडियल कक्षाएं (नैट/सैट का प्रशिक्षण) आयोजित करेगा। यह कक्षाएं 6 से 30 नवम्बर तक चलेंगी। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। यह जानकारी केंद्र के निदेशक प्रो. जोगेंद्र सिंह धीमान ने दी। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay