स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं के लिए HPU ने 30 स्थानों पर स्थापित किए परीक्षा केंद्र, लिस्ट जारी

Wednesday, Nov 01, 2023 - 04:33 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। नवम्बर माह में शुरू होने वाली इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 30 स्थानों पर ये परीक्षाएं आयोजित होंगी। यह परीक्षा केंद्र एचपीयू शिमला के अलावा सैंटर फॉर ईवनिंग स्टडीज, इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन हरिदेवी (घणाहट्टी), सीमा कालेज रोहड़ू, रामपुर बुशहर कालेज, सरस्वती डिग्री काॅलेज, नेरवा कालेज में स्थापित किए गए हैं। शिमला शहर में अन्य परीक्षा केंद्र रोल नंबर जारी होने के बाद जारी होंगे।

इसके अलावा जिला सोलन में सोलन काॅलेज व नालागढ़ काॅलेज, जिला सिरमौर में नाहन काॅलेज, एचपी काॅलेज ऑफ लॉ एजुकेशन काला अम्ब, गुरु गोबिंद सिंह मैमोरियल राजकीय काॅलेज पांवटा साहिब, शिलाई काॅलेज, जिला बिलासपुर में बिलासपुर काॅलेज, स्वामी विवेकानंद राजकीय काॅलेज घुमारवीं, जिला हमीरपुर में एनएससीबीएम राजकीय काॅलेज हमीरपुर, गौतम काॅलेज हमीरपुर, बाबा बालक नाथ (बीबीएन) काॅलेज चकमोह, डीडीएम साई लॉ कालेज ऑफ एजुकेशन किल्लर नादौन में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।

जिला ऊना में ऊना काॅलेज, अम्ब काॅलेज, एसवीएसडी डिग्री काॅलेज भटोली, दौलतपुर चौक राजकीय काॅलेज, बंगाणा काॅलेज, जिला मंडी में वल्लभ राजकीय काॅलेज मंडी, जिला कांगड़ा में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय रीजनल सैंटर धर्मशाला और धर्मशाला काॅलेज, जिला कुल्लू में कुल्लू काॅलेज, जिला किन्नौर में रिकांगपिओ काॅलेज, जिला चम्बा में चम्बा काॅलेज में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर विस्तृत जानकारी वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay