हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की लापरवाही, एक ही दिन में रख दिए 2 पेपर

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 04:31 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का एक हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है। जिस कारण परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों के होश उड़ गए हैं। समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुंदरनगर इकाई के अध्यक्ष रूपेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के द्वारा वर्ष 2017-19 के विद्यार्थियों के 2 पेपर एक ही समय पर एक ही दिन में रखे हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार 18 अक्टूबर को 2 से 5 बजे के समय में रेगुलर पेपर इंग्लिश व रिपेयर संस्कृत का पेपर भी एक ही समय पर रख दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थी अपने रेगुलर व रिपेयर का पेपर देने को असमंजस की स्थिति में पड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के द्वारा इस समस्या को लेकर एमएलएसएम महाविद्यालय के अध्यापकों को इस बारे में जानकारी दी गयी थी।

उन्होंने कहा कि कॉलेज के द्वारा भी यूनिवर्सिटी प्रशासन को इस मामले को लेकर अवगत करवाया गया था। लेकिन यूनिवर्सिटी द्वारा इस विषय पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। उन्होंने कहा कि इससे अब जिन विद्यार्थियों के दो पेपर हैं वह सिर्फ एक ही पेपर दे पाएंगे और इससे भी उनका 1 साल खराब हो जाएगा। इकाई अध्यक्ष रूपेंद्र ठाकुर ने मांग करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन को रिअपीयर का पेपर फिर से एक बार करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन ऐसा नहीं करती है तो विद्यार्थी परिषद को यूनिवर्सिटी के खिलाफ आंदोलन का रूख अख्तियार करना होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News