हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग गठित, हमीरपुर होगा मुख्यालय
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 09:47 PM (IST)

डाॅ. राज कृष्ण प्रुथी को चीफ एडमिनिस्ट्रेटर के पद पर दी तैनाती, अधिसूचना जारी
शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश में राज्य चयन आयोग गठित कर दिया गया है। इसका मुख्यालय हमीरपुर में होगा, जिसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना जारी होने के तुरंत बाद आईएएस अधिकारी एवं हिमुडा में सीईओ डाॅ. राज कृष्ण प्रुथी को चयन आयोग के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर के पद पर तैनाती दी गई है। इससे अब हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को भंग करने के बाद रुकी ग्रुप-सी (तृतीय श्रेणी) भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू हो सकेगी। आयोग के ऑर्गेनाइजेशन, स्टाफ पैटर्न, बजट, वित्तीय शक्तियों और भर्ती प्रक्रिया प्रोसैस को लेकर अलग से अधिसूचना होगी।
कार्मिक विभाग के अधीन रहकर कार्य करेगा आयोग
चयन आयोग को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट, विधानसभा, पब्लिक सर्विस कमीशन, करुणामूलक कोटे, एक्स सर्विसमैन, दिव्यांग कोटे, बैचवाइज भर्तियों, लोक निर्माण विभाग में सर्वेयर तथा शिक्षा विभाग में जेबीटी की बैचवाइज भर्ती को छोड़कर ग्रुप-सी भर्तियों का दायित्व दिया गया है। राज्य के विभिन्न बोर्ड-निगमों में भी आयोग के माध्यम से ही ग्रुप-सी की भर्ती होगी। आयोग कार्मिक विभाग के अधीन रहकर कार्य करेगा। आयोग के गठन का मुख्य उद्देश्य पारदर्शी तरीके से भर्ती प्रक्रिया को शुरू करना है, जिसमें मैरिट के आधार पर चयन हो सकेगा। इस भर्ती प्रक्रिया में सूचना एवं प्रौद्योगिकी की नई तकनीकों का इस्तेमाल हो सकेगा। इस कारण इसमें मानवीय हस्तक्षेप कम रहेगा।
पेपर लीक होने के चलते भंग हुआ था आयोग
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पेपर लीक होने के बाद आयोग को भंग कर दिया था। इसके कारण ग्रुप-सी की भर्ती प्रक्रिया पर विराम लग गया था। अब सरकार ने जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद आयोग नए सिरे से चयन आयोग गठित किया गया है।
दीपक सानन की अध्यक्षता में समिति गठित
राज्य सरकार ने नए चयन आयोग को गठित करने के लिए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी दीपक सानन की अध्यक्षता में समिति गठित की थी। समिति की सिफारिशों के आधार पर ही नए आयोग के गठन संबंधी अधिसूचना मुख्य सचिव की तरफ से जारी की गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here