असिस्टैंट इंजीनियर इलैक्ट्रिकल के पदों के पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम घोषित, 55 उम्मीदवार उत्तीर्ण

Sunday, Mar 26, 2023 - 06:59 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टैंट इंजीनियर इलैक्ट्रिकल के पदों को भरने के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें 55 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। एमपीपी एंड पावर विभाग के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड में असिस्टैंट इंजीनियर (इलैक्ट्रिकल) के पदों को भरने के लिए 15 से 24 मार्च तक पर्सनैलिटी टैस्ट आयोजित किया गया। इसमें उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों में अभय राज, कोमल शर्मा, पुलकित दीक्षित, पीयुष वर्मा, विजय सेन, करण सिंह, मितुल शर्मा, हिमांशु नैनवाल, हेमंत शर्मा, शिवम डोगरा, अंकुश कुमार शर्मा, मनीष कुमार, अमन कुमार ठाकुर, अभिनव चंदेल, अभिषेक चंदेल, करण, यशपाल, पूजा हेटा, रविंद्र सिंह, अरुण ठाकुर, निशांत शर्मा, पिनाक शर्मा, अंकित ठाकुर, शुभम गुप्ता, जिज्ञासा नरयाल, मयंक पांडे, प्रतीक, अभिषेक कुमार, हरीश कुमार, अमन कुमार, नितिक, अदिती शर्मा, साहिल शर्मा, अक्षय कुमार, शिवम धीमान, आयुष कौशल, रजत चौधरी, निशु, रोहित भारती, संगम, हर्ष मेहरा, सोनम चौधरी, तरुण शर्मा, कुलदीप शर्मा, अभिषेक कुमार, बनित कुमार, रोहित भाटिया, शुभम, अक्षत, लोकेश, रोबिन, ऋषि धीमान, संतोष कुमार, विवेक ठाकुर व रजत चौहान शामिल हैं। लोक सेवा आयोग ने उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों के नाम नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष प्रेषित कर दिए हैं। आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रतन ने बताया कि विस्तृत परिणाम वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay