हिमाचल में पुलिस का NH-21 पर बड़ा एक्शन! बस से गांजे के साथ नेपाली गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 11:13 AM (IST)
हिमाचल डेस्क। मंडी जिले में नशा-विरोधी अभियान को एक और महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है। राष्ट्रीय राजमार्ग-21 (NH-21) पर सघन निगरानी कर रही बीएसएल कॉलोनी पुलिस स्टेशन की टीम ने दो नेपाली नागरिकों को भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ के साथ पकड़ा है।
चलती बस में पकड़ा गया मादक पदार्थ
सुखदेव वाटिका के पास लगाए गए नाके पर, पुलिस टीम मंडी से बिलासपुर जा रही एक निजी बस की सामान्य जाँच कर रही थी। इसी दौरान, बस में सवार दो यात्रियों की हरकतें संदिग्ध लगीं।
पुलिस द्वारा गहन तलाशी लेने पर, इन दोनों व्यक्तियों के कब्जे से कुल 2.658 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। दोनों आरोपियों की पहचान नेपाल निवासी लोकजन बम (पुत्र अर्जुन बम) और रोहित गिरी (पुत्र निला गिरी) के रूप में हुई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और जब्त किए गए नशे को अपने कब्जे में ले लिया।
आगे की कानूनी प्रक्रिया और जांच
पुलिस ने इस संबंध में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इन दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस अब इस बात की विस्तृत जांच कर रही है कि यह मादक पदार्थ कहाँ से लाया गया था और हिमाचल प्रदेश के भीतर नशा तस्करों का यह नेटवर्क किन-किन क्षेत्रों में सक्रिय है। पुलिस का विशेष ध्यान उन रैकेटों पर है जो पड़ोसी राज्यों और नेपाल से नशे की खेप लेकर प्रदेश में आ रहे हैं।

