हिमाचल पुलिस में भर्ती होंगे 1063 कांस्टेबल, जारी हुआ परीक्षा का Schedule

Wednesday, Jul 24, 2019 - 11:31 AM (IST)

शिमला (राक्टा): राज्य पुलिस विभाग ने कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। राज्य के सभी जिलों में 11 अगस्त को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर सभी रेंजों के आई.जी./ डी.आई.जी. और पुलिस अधीक्षकों को व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सूचना के अनुसार अभी तक 10 जिलों में फिजिकल टैस्ट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और शेष 2 जिलों में भी जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। फिजिकल टैस्ट में उत्तीर्ण उम्मीदवार ही लिखित परीक्षा में भाग ले सकेंगे। लिखित परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालयों में होगा। पुलिस विभाग ने कांस्टेबलों के भरे जाने वाले 1063 पदों को लेकर बीते 30 मार्च से लेकर 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे और विभाग को पूरे प्रदेश में करीब 86 हजार आवेदन मिले थे। इसी कड़ी में बीते जून माह से फिजिकल की प्रकिया चल रही है। 

85 अंकों की होगी लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा 85 अंकों की होगी। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के बाद में पर्सनैलिटी टैस्ट होंगे। इसके बाद लिखित परीक्षा और पर्सनैलिटी टैस्ट में आए कुल अंकों की मैरिट तैयार कर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

Ekta