Himachal: हड़बड़ाया चालक... खुली पोल! पुलिस ने विंगर से पकड़ी अवैध शराब की पेटियां

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 12:47 PM (IST)

तुनुहट्टी, (संजय): भटियात क्षेत्र के तहत नैनीखड्ड-समलेऊ मार्ग पर पुलिस ने गश्त के दौरान एक विंगर वाहन से देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस चौकी बकलोह के प्रभारी ए.एस.आई. सुनील कुमार की अगुवाई में पुलिस दल नैनीखड्ड-समलेऊ मार्ग पर गश्त कर रहा था।

गश्त के दौरान शाम करीब 5:30 बजे पुलिस दल द्वारा पठानकोट की ओर से आ रहे एक विंगर वाहन को जीरो प्वाइंट पर जांच के लिए रोका गया। पुलिस टीम की पूछताछ में विंगर वाहन का चालक हड़बड़ाने लगा। चालक को घबराया देखकर पुलिस ने वाहन की गहनता से जांच करते हुए वाहन में रखे गए बड़े-बड़े तीन बैग को जब खोला तो उसमें से अवैध देसी शराब की 10 पेटियां बरामद हुईं।

पूछताछ में वाहन चालक शराब का कोई वैध लाइसैंस नहीं दिखा पाया। वाहन चालक की पहचान अनुज कुमार पुत्र किशन चंद निवासी लुथनू के रूप में हुई। पुलिस ने शराब व वाहन को अपने कब्जे में लेकर थाना चुवाड़ी में वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डी.एस.पी. डल्हौजी मयंक शर्मा ने की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News