सेना की Air Strike के बाद हिमाचल पुलिस अलर्ट, NH-21 पर हो रही सख्त चैकिंग

Wednesday, Feb 27, 2019 - 12:55 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सेना की एयर स्ट्राइक के बाद हिमाचल पुलिस के मुख्या ने सुरक्षा के लिहाज से सभी जिलों के एसपी को कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए गए है ताकि संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही लोगों की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए। वहीं हिमाचल प्रदेश की मंडी पुलिस भी सेना की एयर स्ट्राइक के बाद पूरी तरफ से मुस्तैद है।

नैशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर में हर आने वाले वाहनों की पूरी तरफ से चैकिंग की जा रही है जिसके लिए सुंदरनगर पुलिस अपने जवानों के साथ पूरी तरह मुस्तैद है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने कहा कि हाईवे पर सुरक्षा की दृष्टि पर नाका लगाया गया है, ताकि लोगों की सुरक्षा के साथ कोई कोई खिलवाड़ न कर सके और कोई अपराध करने के सिलसिले में न घुस सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए 24 घंटे अपनी ड्यूटी दे रही है और आम जनता की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है।


 

Ekta