Himachal: दीवाली के लिए लोगों ने अस्थायी बाजार में की जमकर खरीददारी
punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 12:00 PM (IST)

कुल्लू, (स.ह.) : दीवाली के लिए लोगों ने दशहरा उत्सव के लिए सजे अस्थायी बाजार में जमकर खरीददारी की। इस दौरान बाजार में भीड़ रही। भुंतर, मनाली व पतलीकूहल सहित अन्य जगह भी बाजारों में लोगों की भीड़ रही। कई लोग अस्थायी बाजार में दीवाली की खरीददारी के साथ गर्म कपड़े व अन्य चीजें खरीदने के लिए भी पहुंचे। इस दौरान बाजारों में रविवार को जाम की स्थिति भी रही।
दशहरा उत्सव में सजा अस्थायी बाजार दीवाली तक सजा रहता है। दीवाली के बाद कारोबारियों को सामान समेटना होता है। ऐसे में लोग भी दीवाली तक खरीददारी करते हैं। दीवाली के बाद अस्थायी बाजार में क्लोजिंग चलती है और फिर भी लोग खरीददारी के लिए आते रहते हैं।
कारोबारी महेंद्र, सुरजीत, कालू राम, इब्राहिम, यूसुफ व राजेन्द्र सहित अन्यों ने कहा कि दीवाली के चलते दशहरे के अस्थायी बाजार में लोगों की भीड़ जुटी। उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव के दौरान तो बारिश ने कारोबार चौपट किया, लेकिन अब अच्छा कारोबार होने लगा है। उन्होंने कहा कि दीवाली के दिन भी अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।