Himachal: दर्दनाक सड़क हादसा, पुल की ग्रिलिंग से टकराई कार, चालक गंभीर घायल

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 10:56 AM (IST)

भराड़ी (राकेश): कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा भगेड़ के समीप राईया पुल के पास उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार पुल की ग्रिलिंग से जा टकराई। हादसे में कार चालक को गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल चालक को एम्बुलेंस की सहायता से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) बिलासपुर पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। 

हादसे के कारणों का फिलहाल स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। संभावना जताई जा रही है कि वाहन चालक की लापरवाही, तेज रफ्तार या वाहन पर नियंत्रण खोना इस दुर्घटना के पीछे की वजह हो सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के लिए अतिरिक्त उपायों की आवश्यकता है, क्योंकि फोरलेन निर्माण के बाद यहां दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News