लाइसैंसी हथियार रखने में तीसरे नंबर पर हिमाचल, पहले 2 स्थानों पर इन राज्यों का है कब्जा

Tuesday, Dec 17, 2019 - 04:14 PM (IST)

शिमला: गृह मंत्रालय ने लाइसैंसी हथियार रखने के मामले में एक ताजा रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि देश के कौन से राज्यों में सबसे ज्यादा लोगों के पास लाइसैंसी हथियार हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पहले नम्बर पर जम्मू-कश्मीर का नाम आता है, जहां एक लाख लोगों में से 3,859 लाइसैंसी हथियार मौजूद हैं। इसी तरह दूसरे नंबर पर पंजाब का नाम आता है। पंजाब में एक लाख लोगों में से 1390 के पास लाइसैंसी हथियार मौजूद हैं।

हिमाचल लाइसैंसी हथियार रखने के मामले में तीसरे नंबर पर आता है। हिमाचल में एक लाख लोगों में से 1331 के पास लाइसैंसी हथियार मौजूद हैं। हिमाचल के बाद नंबर आता है उत्तर प्रदेश का, जहां एक लाख की आबादी में से 644 लोगों के पास लाइसैंसी हथियार हैं। देश का पांचवां सबसे ज्यादा लाइसैंसी हथियार वाला राज्य मध्य प्रदेश है। यहां एक लाख लोगों में से 356 लोगों के पास लाइसैंसी हथियार हैं। पूरे देश में 35.8 लाख से ज्यादा लोगों के पास लाइसैंसी हथियार हैं।

Vijay