हिमाचल के स्कूल-कॉलेजों में शिक्षक और विद्यार्थियों के मोबाइल पर लगा BAN

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 11:40 AM (IST)

शिमला: हिमाचल में स्कूलों के बाद अब सरकारी डिग्री कॉलेजों में भी मोबाइल फोन के सार्वजनिक इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है। यहीं नहीं छात्रों के साथ-साथ अब शिक्षक भी फोन नहीं ले जा सकेंगे। शिक्षक स्टाफ रूम और विद्यार्थी स्पेशल जोन में ही मोबाइल का इस्तेमाल कर सकेंगे। वाईफाई से जुड़े कॉलेजों में सोशल नेटवर्किंग साइटों को भी बंद किया जाएगा। 


कई कॉलेजों में फ्री वाई-फाई सुविधा का हो रहा गलत इस्तेमाल
बताया जाता है कि राजधानी शिमला में ‘उच्च शिक्षा के समक्ष चुनौतियां’ विषय पर आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए प्रधान सचिव शिक्षा आरडी धीमान ने प्रिंसिपलों को इन आदेशों पर सख्ती से पालन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर कक्षाओं में शिक्षक या विद्यार्थी मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। धीमान ने कहा कि कई कॉलेजों में फ्री वाई-फाई सुविधा का गलत इस्तेमाल हो रहा है। विशेष जोन होंगे तो विद्यार्थी मोबाइल पर बात करने के अलावा पढ़ाई के मकसद से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News