हिमाचल में अगले माह से महंगा होगा पानी, जानिए कितनी बढ़ेंगी दरें

Tuesday, Mar 28, 2017 - 11:40 AM (IST)

शिमला: आई.पी.एच. विभाग अप्रैल माह से पीने के पानी की दरों में 10 प्रतिशत बढ़ौतरी करने जा रहा है। इसके बाद राज्य में पानी और महंगा हो जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगर निगम शिमला व नगर परिषद में एक अप्रैल से पानी की बढ़ी हुई दरें लागू हो जाएंगी। विभाग जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी करने जा रहा है। नई दरें लागू होने के बाद घरेलू उपभोक्ताओं को हर माह 31.40 रुपए प्रति कनैक्शन के हिसाब से बिल जारी किया जाएगा। 


बल्क सप्लाई भी अब महंगी होगी
वर्तमान में पानी की ये दरें 28.55 रुपए प्रति कनैक्शन हैं जबकि व्यावसायिक उपभोक्ताओं को 25.19 रुपए प्रति किलोलीटर की दर से बिल दिया जाएगा। पानी की यही दर 22.90 रुपए प्रति किलोलीटर है। शहरी निकायों नगर पंचायत, नगर परिषद और नगर निगम को दी जाने वाली बल्क सप्लाई भी अब महंगी होगी। इस समय पंचायत व परिषद में पानी की घरेलू दरें 11.45 रुपए प्रति किलोलीटर हैं जो अप्रैल माह में नई दरें लागू होने के बाद 12.60 रुपए प्रति किलोलीटर हो जाएंगी।