Himachal: दिल्ली ब्लास्ट के बाद NDRF ने किया मां नयना देवी मंदिर का निरीक्षण
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 01:51 PM (IST)
नयना देवी, (मुकेश): गत दिनों पहले दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। सुरक्षा के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी जी में एन.डी.आर.एफ.-14 टीम द्वारा जहां पर माता श्री नयना देवी मंदिर की सुरक्षा का निरीक्षण किया गया, वहीं पर रोपवे की भी इंस्पैक्शन की गई।
ब्लास्ट के बाद हिमाचल के शक्तिपीठ भी अलर्ट पर हैं। यहां मंदिर के सुरक्षा कर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं के सामान की मैटल डिटैक्टर द्वारा चैकिंग की जा रही है। इस शक्तिपीठ पर एन.डी.आर.एफ. की टीम द्वारा भी आने-जाने वाले रास्तों का निरीक्षण किया गया और एमरजैंसी रास्ते भी चिन्हित किए गए, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। इस दौरान एन.डी.आर.एफ. के इंस्पैक्टर प्रवीण कुमार ने मंदिर अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि यदि कोई भी संदिग्ध दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें तथा कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखे तो उसे हाथ न लगाएं।
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि श्री नयना देवी मंदिर और रोपवे का निरीक्षण किया गया। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। उन्होंने बताया कि आने-जाने वाले रास्तों का भी निरीक्षण किया गया और साथ में जो भी आपातकालीन रास्ते हैं, उनका भी मुआयना किया गया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्चाधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है।

