J&K से धारा-370 हटने पर चहके हिमाचल के कृषि मंत्री

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 01:42 PM (IST)

शिमला (योगराज): केंद्र सरकार के जम्मू-कश्मीर से धारा-370 के हटाने के फैसले को हिमाचल के कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मार्कण्डेय ने सराहनीय बताया है। उन्होंने आज के दिन को ऐतिहासिक करार दिया है। कृषि मंत्री ने कहा कि यह फैसला काफी पहले हो जाना चाहिए था। देश के सभी राज्यों को एक समान अधिकार और कानून होने चाहिए। भाजपा के मेनिफेस्टो में भी यह मामला प्रमुखता से था जिसे केंद्र की मोदी सरकार बधाई की पात्र है। 

अनुच्छेद 370 अनुच्छेद

370 जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देता है। इसके तहत भारतीय संसद जम्मू-कश्मीर के मामले में सिर्फ तीन क्षेत्रों-रक्षा, विदेश मामले और संचार के लिए कानून बना सकती है। इसके अलावा किसी कानून को लागू करवाने के लिए केंद्र सरकार को राज्य सरकार की मंजूरी चाहिए होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News