Himachal: भटोलीकलां में भीषण अग्निकांड, 19 झुग्गियां जलकर राख, तीन वर्षीय मासूम बच्ची जिंदा जली

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 03:31 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भटोलीकलां में भीषण अग्निकांड हुआ। इस हादसे में 19 झुग्गियां जलकर पूरी तरह से राख हो गईं। आग की चपेट में आने से तीन वर्षीय एक बच्ची भी जिंदा जल गई। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।

झुग्गियों में रहने वाले प्रवासी कामगारों का अधिकांश सामान भी इस आग की वजह से जलकर नष्ट हो गया। घटना के बारे में स्थानीय निवासियों का कहना है कि आग की लपटें अचानक तेज हो गईं, जिसके कारण लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की और कुछ घंटों में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

वहीं, आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News