Himachal: शिमला के निजी होटल में भीषण अग्निकांड, महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत, दो झुलसे

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 11:36 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कच्चीघाटी क्षेत्र स्थित एक निजी होटल में शुक्रवार देर रात एक भीषण अग्निकांड हुआ, जिससे एक पर्यटक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। जानकारी के अनुसार, होटल में महाराष्ट्र के तीन पर्यटक ठहरे हुए थे।

शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे होटल के कमरा नंबर 106 में अचानक आग लग गई। जब आग लगी, तब तीनों युवक कमरे में सो रहे थे। कमरे में धुआं भरने और आग की लपटों के उठने से अचानक अफरा-तफरी मच गई। दो युवक किसी तरह जान बचाकर कमरे से बाहर भागने में सफल हो गए, लेकिन एक युवक आग की चपेट में आ गया और कमरे में ही फंस गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि युवक को बचाना संभव नहीं हो सका। जब तक दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं, तब तक युवक गंभीर रूप से झुलस चुका था और उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान रितेश पुडाले (24) के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र के सांगली जिले के कोरेगांव का निवासी था। रितेश के दो अन्य साथी, आशीष और अवधूत पाटिल, भी इस हादसे में झुलस गए, जिन्हें तुरंत शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

इस घटना के बाद शिमला पुलिस ने होटल मालिक की लापरवाही के लिए मामला दर्ज किया है। पुलिस ने होटल में सुरक्षा मानकों, अग्निशमन सुरक्षा प्रणालियों, और अन्य आवश्यक प्रबंधों की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, होटल में अग्निशमन उपकरणों और सुरक्षा मानकों के संबंध में कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं थी, जो इस दुर्घटना के प्रमुख कारणों में से एक हो सकती है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि क्या यह एक दुर्घटना थी या किसी अन्य कारण से आग लगी थी।

दमकल विभाग की छह से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाने के लिए कठिन प्रयास किए, लेकिन तब तक होटल के तीन कमरे जलकर राख हो गए थे। इस घटना के बाद शिमला पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है। शव का पोस्टमार्टम शनिवार को आईजीएमसी अस्पताल में कराया जाएगा, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News