Himachal: घास काटते हुए व्यक्ति को रंगड़ों ने काटा, अस्पताल में तोड़ा दम

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 12:47 PM (IST)

नादौन, (जैन): नादौन उपमंडल के बेहा गांव में रंगड़ों के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार 51 वर्षीय बेहा गांव का वीर मोहम्मद, पुत्र जामूदीन घर से कुछ दूरी पर घास काटने गया था कि रंगड़ों ने अचानक उस पर हमला बोल दिया। इस घटना की खबर मिलने पर परिजन उसे धनेटा अस्पताल ले गए।

वहीं डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वीर मोहम्मद को मैडीकल कालेज हमीरपुर रैफर कर दिया जहां उसने दम तोड़ दिया। इस अवसर पर ग्रामीण मुस्ताक मोहम्मद ने बताया कि मृतक अपने पीछे पत्नी, 2 बेटियां व 1 बेटा छोड़ गया है। लोगों ने सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की गुहार लगाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News