हिमाचल में दिनदिहाड़े युवक के अपहरण का Video Viral, 30 मिनट में पकड़े पुलिस ने आरोपी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 05:00 PM (IST)

मंडी (नितेश): हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर से दिनदिहाड़े एक युवक के अपहरण का वीडियो वायरल हुआ है। करीब 30 मिनट के इस वीडियो में एक युवक के अपहरण की तस्वीरें हैं। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया है जबकि 2 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। घटना मंडी शहर में एचडीएफसी बैंक के बाहर की है। यहां कुछ युवकों ने एक युवक को जबरदस्ती गाड़ी में डाला और उसे अपने साथ ले गए। यहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली और उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए 30 मिनट में सभी को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी युवक अंशु ठाकुर की शिकायत पर मामला दर्ज करके हैप्पी ठाकुर नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चालक रविंद्र और कुलदीप से पूछताछ की जा रही है। जबकि 2 युवक इस मामले में फरार बताए जा रहे हैं।
PunjabKesari
PunjabKesari

सोशल मीडिया पर वीडियो वारयल
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को यह सभी युवक एक साथ थे। अंशु और एक अन्य युवक रात को अलग हो गए। इनमें से एक युवक किसी को बिना बताए अपने घर चला गया। बाकी युवक अंशु को इसीलिए पकड़ कर ले जा रहे थे कि उससे यह पता कर सके कि जो घर जा चुका है वह कहां पर है। क्योंकि बाकी युवकों ने यह जानने का कोशिश नहीं की कि वह युवक पहले ही घर पहुंच चुका है। पुलिस ने प्रथम दृष्टि में पाया है कि इन सभी ने नशा कर रखा था। अभी इन सभी का मैडिकल करवाया जा रहा है और उसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने के बाद यह वारयल हो गया और शहर में दिनदिहाड़े अपहरण की चर्चा होने लगी। हालांकि पुलिस ने अब इसे पूरे मामले का सुलझा दिया है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News