Himachal: कुल्लू के ढालपुर में दर्दनाक हादसा, HRTC बस ने कुचल डाली बुजुर्ग महिला

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 02:32 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय के ढालपुर चौक पर मंगलवार सुबह एक दुखद हादसा पेश आया। यहां एक एचआरटीसी बस ने सड़क पार कर रही एक बुजुर्ग महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना सुबह करीब साढ़े 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार जब बुजुर्ग महिला गेहरी देवी अपने भांजे के साथ सड़क पार कर रही थी ताे अचानक एचआरटीसी बस ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना के बाद  मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल महिला को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि बस के ड्राइवर के खिलाफ जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News