हिमाचल हाईकोर्ट को मिलेगा नया मुख्य न्यायाधीश, ये संभालेंगे जिम्मेदारी

Monday, May 13, 2019 - 09:42 PM (IST)

शिमला: मद्रास हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश वी. रामा सुब्रमनियन हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश होंगे। सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम द्वारा उनके नाम की सिफारिश की गई है। उन्हें वर्ष 2006 में मद्रास हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। वर्ष 2016 में उन्हें तेलंगाना हाईकोर्ट भेजा गया था।

सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त हुए चीफ जस्टिस सूर्यकांत

बता दें कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के 5 सदसीय कॉलेजियम ने मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किए जाने बारे 8 मई को अपनी सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी थी, जिसे मंजूरी दे दी गई। न्यायाधीश सूर्यकांत ने 5 अक्तूबर, 2018 को हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभाला था।

Vijay