हिमाचल सरकार ने किया 18 HPS का तबादला, जानिए कौन कहां किया तैनात

Saturday, Mar 27, 2021 - 08:35 PM (IST)

शिमला (देवेंद्र): राज्य सरकार ने 18 हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा (एचपीपीएस) अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं जबाकि एक आईएएस और एक एचएएस अधिकारी को अतिरिक्त विभाग का दायित्व सौंपा गया है। तबादला आदेशों के तहत पुलिस अधीक्षक (एसपी) कल्याण पीएचक्यू भगत सिंह को एसपी कानून व्यवस्था पीएचक्यू लगाया है। इसी तरह एसपी (लीव रिजर्व) पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह राजेश कुमार को कमांडैंट होमगार्ड 12वीं बटालियन ऊना, एएसपी सीआईडी सिक्योरिटी शिमला विनोद कुमार (ऑन प्लेसमैंट एज एसपी) को एसपी वैल्फेयर पीएचक्यू, परवीर कुमार ठाकुर को एएसपी शिमला, सब डिवीजन पुलिस ऑफिसर (एसडीपीओ) परवाणु योगेश रोल्टा को डिप्टी एसपी प्रथम आईआरबी बटालियन बनगड़ ऊना, डिप्टी एसपी (लीव रिजर्व) पीएचक्यू शिमला दिनेश कुमार शर्मा को डिप्टी एसपी स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल और फील्ड यूनिट शिमला, डिप्टी एसपी क्राइम इन्वैस्टीगेशन डिपार्टमैंट सैंट्रल रेंज मंडी मनोज कुमार को डिप्टी एसपी चतुर्थ इंडियन रिजर्व बटालियन जंगलबैरी हमीरपुर लगाया है।

इसी तरह एसडीपीओ बड़सर जसवीर सिंह को डिप्टी एसपी प्रथम इंडियन रिजर्व बटालियन बनगढ़ ऊना, आईजी ऑफिस शिमला में स्टाफ ऑफिसर के पद पर तैनात गुलशन नेगी को डिप्टी एसपी स्टेट डिजास्टर फोर्स जुन्गा, डीएसपी ट्रैफिक शिमला कमल किशोर को एसपी ऑफिस शिमला में डीएसपी, बनगढ़ बटालियन में डीएसपी मीनाक्षी को एसडीपीओ परवाणु, डीएसपी (लीव रिजर्व) हमीरपुर शेर सिंह को एसडीपीओ बड़सर, डीएसपी स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल एंड फीलड यूनिट शिमला में विक्रम चौहान को स्टाफ ऑफिसर आईजी ऑफिस शिमला, चम्बा एसपी ऑफिस में तैनात अजय कुमार को डीएसपी पंडोह बटालियन, पंडोह में तैनात संजीव कुमार को एसपी आफिस चम्बा, सकोह बटालियन में तैनात गौरी दत्त को मुख्य सुरक्षा अधिकारी एचपीयू शिमला, प्रमोशन के बाद तैनाती का इंतजार कर रहे राजकुमार को एसपी ऑफिस बिलासपुर में डीएसपी और अजय कुमार भारद्वाज को डीएसपी ट्रैफिक शिमला लगाया गया है।

आईएएस रूपाली को निदेशक भू लेखा का अतिरिक्त कार्यभार

राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारी सीईओ हिमऊर्जा रूपाली ठाकुर को निदेशक भू-लेखा शिमला और एमडी स्टेट इंडस्ट्रीयल डिवैल्पमैंट कार्पोरेशन शिमला का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। आईएएस हंस राज चौहान के चुनावी ड्यूटी पर जाने की वजह से यह अतिरिक्त जिम्मा रूपाली ठाकुर को दिया गया है। इसी तरह एचएएस अधिकारी अतिरिक्त आयुक्त (आबकारी एवं कराधान) साऊथ जोन शिमला मस्त राम एमडी एचपी एग्रीकल्चर एंड रूरल डिवैल्पमैंट बैंक शिमला का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। यह कार्यभार एचएएस अधिकारी विवेक कुमारके चुनावी ड्यूटी पर जाने के कारण दिया गया है।

Content Writer

Vijay