हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला मंडी के चुनाव संपन, अश्वनी गुलेरिया बने अध्यक्ष

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 05:11 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला मंडी का जिला चुनाव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय मंडी में संपन्न हुआ। जिला चुनाव अधिकारी सुनील शर्मा, सहायक जिला चुनाव अधिकारी जोगिंद्र चौधरी की देखरेख में यह चुनाव करवाया गया। जिसमें मंडी जिला के 22 खंडों से 415 डेलीगेट्स ने भाग लिया। इस मौके पर सर्वसमिति से अश्वनी गुलेरिया प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल सुंदरनगर को दोबारा जिलाध्यक्ष चुना गया। सभी खंडों के खंड प्रधानों ने उनके नाम का समर्थन किया। दिलीप ठाकुर प्रवक्ता हिस्ट्री को वरिष्ठ उपप्रधान, देवराज शर्मा प्रवक्ता अंग्रेजी को महासचिव व राजकुमार प्रवक्ता हिस्ट्री को सर्वसम्मति से चुना गया। साथ ही महिला विंग की अध्यक्षा भारती बहल को भी सर्वसम्मति से चुना गया।

इस मौके पर मुख्य चुनाव आयुक्त अरूण गुलेरिया हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ राज्य महामंत्री नरेश महाजन महिला विंग राज्य की वरिष्ठ उपप्रधान ममता चौधरी, जिला मंडी महिला विंग की पूर्व अध्यक्षा निशा मिश्रा, जिला मंडी के पूर्व महामंत्री तिलक नायक, सेवानिवृत्त संघ के सितंभ रहे, रोशन कपूर, रमन गुप्ता, कर्म सिंह राव, नारायण सिंह रावत, पन्नालाल व राम लाल उपस्थित रहे। अपने वक्तव्य में दूसरी बार बने मंडी जिला के अध्यक्ष अश्वनी गुलेरिया ने सभी अध्यापक साथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि अध्यापकों का ज्वलंत मुद्दा न्यू पेंशन स्कीम को हटाना और ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करवाने व 26-04-10 से पहले के सभी टीजीटी जो पीजीटी बने हैं, उन्हें एक मुश्त विकल्प की छूट दिलवाने की मुख्य मांग सरकार से बहाल करने को कहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News