हिमाचल सरकार ने बदलेे 7 IAS अधिकारियों के विभाग, 3 को सौंपा अतिरिक्त जिम्मा

Wednesday, Jun 02, 2021 - 10:23 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): राज्य सरकार ने देर सायं उच्च स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए हैं। इसके तहत 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं जबकि 3 को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। सरकारी तरफ से जारी तबादला आदेशों में अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह को अब उद्योग के साथ परिवहन तथा श्रम एवं रोजगार का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है तथा उनसे ऊर्जा महकमा वापस ले लिया गया है। इसी तरह सलाहकार स्वास्थ्य निशा सिंह को अतिरिक्त मुख्य सचिव वन का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व आरडी धीमान को हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड अध्यक्ष के साथ ऊर्जा विभाग सौंपा गया है। प्रधान सचिव परिवहन कमलेश कुमार पंत अब राजस्व विभाग के साथ पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष के साथ वित्तायुक्त अपील जैसी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ओंकार चंद शर्मा को बागवानी का अतिरिक्त जिम्मा

प्रधान सचिव जनजातीय विकास ओंकार चंद शर्मा को बागवानी का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। सचिव आयुर्वेद एवं तकनीकी शिक्षा डाॅॅ. अजय कुमार शर्मा को तकनीकी शिक्षा के साथ अब कृषि, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी का जिम्मा सौंपा है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी अब आयुर्वेद विभाग का कामकाज भी देखेंगे। सचिव युवा सेवाएं एवं खेल डाॅॅ. एसएस गुलेरिया को सचिव मत्स्य तथा निदेशक उद्योग हंसराज शर्मा को सचिव पशुपालन के अलावा निदेशक उद्योग का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव निर्वाचन सी. पालरासू को भी राज्य सरकार ने सचिव खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। राज्य सरकार की तरफ से जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे।

Content Writer

Vijay