हिमाचल सरकार ने बदले 3 IAS अधिकारी, राखिल काहलो होंगी मंडलायुक्त मंडी

Wednesday, Apr 20, 2022 - 11:31 PM (IST)

स्थानांतरित चल रहे 3 अधिकारियों को नई जगह किया तैनात, एक आईएएस का तबादला रद्द
शिमला (भूपिन्द्र):
प्रदेश सरकार ने 3 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जबकि स्थानांतरित चल रहे 3 आईएएस अधिकारियों को नई जगह तैनात दी गई है। इनके तबादले 12 अप्रैल को किए गए थे, साथ ही एक आईएएस अधिकारी कैप्टन (रिटायर) जेएम पठानिया का तबादला रद्द किया गया है। उनका तबादला पहले हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के निदेशक कार्मिक व वित्त पर किया गया था, जिसे रद्द किया गया है तथा अब वह प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश एग्रो इंडस्ट्री कार्पोरेशन लिमिटेड शिमला तथा प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश एग्रो इंडस्ट्री पैकेजिंग लिमिटेड के पद पर बन रहेंगे। इससे संबंधित अधिसूचना सरकार ने जारी कर दी है। जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग राखिल काहलो को मंडलायुक्त मंडी लगाया गया है। इसी तरह विशेष सचिव एमपीपी, पावर व एनसीईएस गोपाल चंद को निदेशक कार्मिक व वित्त हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड तथा अतिरिक्त नियंत्रक स्टोर उद्योग विभाग किरण बड़ानाको विशेष सचिव एमपीपी, पावर व एनसीईएस लगाया गया है। 

रीमा कश्यप को विशेषज्ञ सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन

इसके अलावा स्थानांतरित चल रहे जिन 3 आईएएस अधिकारियों को अन्य स्थान पर तैनाती दी गई है, उनमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के पद पर स्थानांतरित चल रहे मनमोहन शर्मा को निदेशक शहरी विकास तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी कम प्रबंध निदेशक शिमला स्मार्ट सिटी लगाया है। उन्हें प्रबंध निदेशक शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। निदेशक शहरी विकास के पद पर स्थानांतरित चल रहे रूपाली ठाकुर को निदेशक महिला एवं बाल विकास तथा प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश एग्रो इंडस्ट्री कार्पोरेशन लिमिटेड शिमला तथा प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश एग्रो इंडस्ट्री पैकेजिंग लिमिटेड के पद पर स्थानांतरित चल रहे रीमा कश्यप को विशेषज्ञ सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन लगाया गया है।

एक एचएएस को दी तैनाती

प्रदेश सरकार ने नियुक्ति का इंतजार कर रही एक एचएएस अधिकारी को तैनाती दी है। इसके तहत सुनीता काप्टा को उद्योग विभाग में अतिरिक्त नियंत्रक स्टोर के पद पर तैनात किया गया है। 

रमन शर्मा एसपी पद पर पदोन्नत

प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा के अधिकारी रमन शर्मा को एसपी के पद पर पदोन्नत किया है। वर्तमान में वह स्टडी लीव पर चल रहे हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay