आ गया हिमाचल सरकार का कैलेंडर, देखें कब-कब है छुट्टी
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2019 - 10:05 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्ष 2020 के लिए सरकारी कैलेंडर जारी किया है। इस कैलेंडर में जिला कांगड़ा की धौलाधार पर्वत श्रृखंला का मनोहारी चित्र प्रदर्शित है। इस कैलेंडर का प्रकाशन हिमाचल प्रदेश मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग की तरफ से किया गया है। इस अवसर पर नियंत्रक मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग नीरज कुमार, उपनियंत्रक वीके चौधरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। यह सरकारी कैलेंडर 26 दिसम्बर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।