प्रदेश में 'पद्मावत' फिल्म पर लग सकता है ग्रहण, क्षत्रिय महासभा ने सरकार को दी चेतावनी

Tuesday, Jan 16, 2018 - 03:48 PM (IST)

ऊना(अमित):'पद्मावत' फिल्म को लेकर अखिल हिमाचल क्षत्रिय महासभा ने प्रदेश सरकार से संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' फिल्म को बैन करने की मांग उठाई है। महासभा के प्रदेशाध्यक्ष यशपाल राणा ने ऊना में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सरकार ने मांग न मानी तो महासभा सड़क पर उतरने से भी परहेज नहीं करेगी।

यह फिल्म हिमाचल में बैन हो सकती है
बताया जा रहा है कि इस फिल्म के चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़ा बयान दिया था कि यह फिल्म काफी विवादित रही है और कई तरह के विवाद हमारे संस्कार तथा संस्कृति से जुड़े हैं। जो चीज किसी को आहत करती है सरकार उसका समर्थन नहीं करेगी। उन्‍होंने कहा, 'मैं खुद भी स्टूडेंट लाइफ में कला मंच जुड़ा रहा हूं, लेकिन जहां किसी की भावनाओं को आहत पहुंचे वो गलत है। इस पर विचार किया जाएगा।' कई नेताअों ने भी इस फिल्म के रिलीज होने में रोष प्रकट किया है। उल्लेखनीय है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' का नाम अब 'पद्मावत' कर दिया गया है। फिल्म 25 जनवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन यह हिमाचल में बैन हो सकती है।