हिमाचल सरकार ने भी घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अब क्या है भाव

Friday, Nov 05, 2021 - 10:47 AM (IST)

शिमला : केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद अब हिमाचल सरकार ने भी बड़ा फैसला लेते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी की है। प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रतिलीटर सस्ता होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि निश्चित तौर पर सरकार के इस फैसले से राज्य की जनता को काफी राहत मिलेगी।  वहीं, इस संबंध में गुरुवार शाम को राज्य कर और उत्पाद शुल्क विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अुनसार पेट्रोल पर वैट 2 रुपये और डीजल पर 4.60 रुपये कम किया है। नई दरें आज आधी रात से लागू मानी जाएंगी।

केंद्र के फैसले के अनुसार गुरुवार से नए दाम लागू हो गए हैं। इसके तहत प्रदेश की राजधानी शिमला में सुबह पेट्रोल के दाम 101.65 रुपये प्रति लीटर रहे। हालांकि, अभी भी दाम 100 रुपये से ऊपर ही है। वहीं, डीजल के दाम 86.20 रुपये प्रति लीटर रहे। शाम को प्रदेश के सरकार के वैट कम करने के फैसले के बाद दामों में और कमी हो गई है। पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने से जहां आम जनता ने कुछ राहत की सांस ली है, वहीं हिमाचल प्रदेश पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने कमीशन न बढ़ाने पर नाराजगी जताई है। संघ के प्रदेश महासचिव अमित नंदा ने कहा वर्ष 2016 से लेकर डीलरों का कमीशन नहीं बढ़ाया गया है। दिवाली पर परिवहन स्टाफ छुट्टी पर रहता है। इसको देखते हुए डीलरों ने पहले ही पेट्रोल पंपों में ओवर स्टाक रखा हुआ है। लेकिन डीलरों के लिए कोई फैसला न होने से उनका दिवाला निकल गया है। डीलरों को सालों पहले का कमीशन मिल रहा है।
 

Content Writer

prashant sharma