हिमाचल सरकार का फरमान, कारोबारियों को 15 दिन में करना होगा यह काम

Monday, Jul 10, 2017 - 01:19 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर पार्क किए गए नकारा वाहन अब कारोबारियों को सड़कों से हटाने होंगे। सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेशभर में जगह-जगह कबाड़ का कार्य करने वाले कारोबारियों द्वारा सड़कों पर खड़े किए गए वाहन अब ठिकाने लगाने होंगे। सरकार ने 15 दिनों के भीतर परिवहन व पुलिस विभाग को सभी सड़कों से नकारा वाहन हटाने को कहा है। इसके लिए विभाग को स्पैशल अभियान चलाकर सरकार को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। 

सभी जिलों की मुख्य सड़कों पर खड़ें हैं नकारा वाहन
राजधानी शिमला सहित प्रदेशभर के सभी जिलों की मुख्य सड़कों पर कबाड़ व रिपेयर का कार्य करने वाले कारोबारियों द्वारा जगह-जगह नकारा वाहन खड़े किए गए हैं, ऐसे में अब कारोबारियों को भी उन्हें ठिकाने लगाना होगा नहीं तो पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा सरकार के आदेशों को न मानने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई भी की जा सकती है।