हिमाचल को मिला सर्वश्रेष्ठ राज्य व जीएसपी गोल्ड पार्टनर पुरस्कार

Tuesday, Feb 21, 2023 - 09:35 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य और जीएसपी (ग्रीन स्कूल प्रोग्राम) गोल्ड पार्टनर का पुरस्कार मिला है। निदेशक पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं सदस्य सचिव हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद ललित जैन ने मंगलवार को इंडिया हैबिटेट सैंटर नई दिल्ली में राज्य की ओर से ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्राप्त किया। यह पुरस्कार महानिदेशक सैंटर फॉर साइंस एंड एनवायरन्मैंट सुनीता नारायण द्वारा दिया गया। 61 प्रविष्टियों के साथ सोलन को सर्वश्रेष्ठ जिला पुरस्कार और 9 स्कूलों को ग्रीन रेटिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया। माध्यमिक विद्यालय हिमगिरि चम्बा ने जीएसपी भूमि प्रबंधक पुरस्कार जीता। हिमाचल प्रदेश के 2 शिक्षकों ने जीएसपी एंबैसेडर पुरस्कार जीता। सीएसई द्वारा ग्रीन स्कूल प्रोग्राम के तहत भारत के 106 सबसे ग्रीन स्कूलों को सम्मानित किया। हिमाचल प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ हरित राज्य का पुरस्कार मिला, उसके बाद आंध्र प्रदेश और पंजाब का स्थान रहा।

जीएसपी ऑडिट में भाग लेने वाले 707 में से 106 स्कूलों को ग्रीन टैग मिला है। सीएसई द्वारा हर साल स्कूल परिसरों के भीतर संसाधन प्रबंधन और पर्यावरण के अनुकूल व्यवस्थाओं के लिए विस्तृत और कठोर वार्षिक ऑडिट के आधार पर पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। ग्रीन स्कूल प्रोग्राम एक सार्थक पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम है जिसमें शिक्षक और छात्र अपने स्कूल के परिसर के भीतर हवा, ऊर्जा, भोजन, भूमि, पानी और कचरे का कठोर पर्यावरणीय ऑडिट करते हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay