15वें वित्तायोग से हिमाचल को मिले 81,971 करोड़ रुपए : त्रिलोक जम्वाल

Thursday, Feb 04, 2021 - 08:22 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा है कि 15वें वित्तायोग से प्रदेश को 81,971 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसी तरह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजैक्ट मंडी एयरपोर्ट के लिए भी केंद्र सरकार की ओर से 1,000 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 400 करोड़ रुपए की बड़ी सौगात केंद्र सरकार की तरफ से दी गई है। इसी तरह प्रदेश के विकास के लिए अलग-अलग मदों में सैंकड़ों करोड़ रुपए का प्रावधान केंद्रीय बजट के माध्यम से किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में आत्मनिर्भर भारत की झलक देखने को मिली है जिससे किसानों की आय दोगुनी होगी। 

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच आया यह बजट सराहनीय है, जिसमें भारत 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण के लिए 35,000 करोड़ रुपए जारी करके केंद्र सरकार ने आम आदमी के हितों के प्रति अपनी वचनबद्धता को दोहराया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा बजट किसानों के हित में है तथा सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि एपीएमसी की व्यवस्था को समाप्त नहीं किया जाएगा। 

Content Writer

Vijay