हिमाचल ई-विधान प्रणाली का विदेशों में बजा डंका, 27 देशों के 37 प्रतिनिधि पहुंचे शिमला

Tuesday, Feb 12, 2019 - 04:45 PM (IST)

शिमला (योगराज): लोकसभा की संसदीय अध्ययन और प्रशिक्षण ब्यूरो शाखा के तत्वावधान में 17 जनवरी से 15 फरवरी तक इंडियन टैक्नोलॉजी एंड इक्नॉमिक को-ऑप्रेशन के ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत 27 देशों के 37 प्रतिनिधि पूरे देश की विधानसभाओं का दौरा कर रहे हैं जो मंगलवार को हिमाचल विधानसभा पहुंचे, जिनमें 7 देशों के 8 संसद के सदस्य हैं। प्रतिनिधि विधानसभा के अलावा ज्यूडीशियल अकादमी, इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ एडवांस स्टडी व हिमाचल इंस्टीच्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का दौरा भी करेंगे। इनमे संसद सदस्यों के अलावा ज्यूडीशियल ऑफिसर, जज व लीगल एडवाइजर शामिल हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सभी प्रतिनिधियों को ई-विधान की जानकारी दी और कहा कि हिमाचल प्रदेश की विधानसभा देश की पहली ऐसी विधानसभा है जोकि हाईटेक पेपरलैस है।

हिमाचल प्रदेश की ई-विधान प्रणाली काफी महत्वपूर्ण

वहीं विदेशी प्रतिनिधियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की ई-विधान प्रणाली को देखने का उन्हें मौका मिला है जो काफी महत्वपूर्ण है। इस तरह के दौरे से देश के रिश्तों को भी मजबूती मिलती है। इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी सभी प्रतिनिधियों का हिमाचल विधानसभा पहुंचने पर स्वागत किया और विधानसभा बजट सत्र के बारे में जानकारी दी।

Vijay