Himachal: चलती बस पर गिरा मलबा, अगला हिस्सा बाहर लटका, बाल-बाल बची यात्रियों की जान

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 02:38 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। यह घटना उस समय घटी जब मंगली-चंबा रूट पर चल रही एक निजी बस पर अचानक पहाड़ी से मलबा गिर गया। मलबे के गिरने से बस अनियंत्रित हो गई और उसका अगला हिस्सा सड़क से बाहर जा पहुंचा, लेकिन चालक की सूझबूझ और तत्परता से बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। इस घटना में दो यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए चंबा के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

यह बस बड़ोह नामक स्थान पर पहुंची थी। इस दौरान अचानक पहाड़ी से मलबा गिरने के बाद चालक ने तत्परता से आपातकालीन ब्रेक लगाई और बस को खाई में गिरने से रोक लिया। मलबे के कारण बस सड़क से बाहर जा पहुंची, जिससे बस में सवार करीब 15 यात्री घबराए हुए थे और चीख-पुकार मच गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए परिचालक ने तुरंत सभी सवारियों को सुरक्षित रूप से बस से बाहर निकाला। इसके बाद घायल यात्रियों को चंबा के मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News