सरकारी कंपनियों की खरीद-फरोख्त में वक्त गुजार रही मोदी सरकार : पाटिल

Thursday, Nov 21, 2019 - 04:11 PM (IST)

शिमला : सरकारी क्षेत्र की 5 बड़ी कंपनियों की बड़ी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में लगी मोदी सरकार पर हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल जी ने निशाना साधते हुए कहा है कि पूर्व के 5 साल विदेशों के भ्रमण में रही सरकार के हाथ फूटी कौड़ी नहीं आई है तथा इस कार्यकाल में अब सरकारी क्षेत्र की कंपनियों के विनिवेश में सरकार दिनरात जुट गई है। हर जगह धन-बल के बलबूते दबाव की राजनीति बनाने वाली वर्तमान केंद्र सरकार अब देश का बंटाधार करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है तथा अपने चहेते उद्योगपतियों को खुश करने के लिए कंपनियों की खरीद-फरोख्त में लगी हुई है।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि बीपीसीएल, शिपिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया, कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया, टिहरी हाइड्रो डिवैल्पमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया व नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन में अपनी हिस्सेदारी को बेच के ऐलान के साथ सरकार ने अपने इरादे बता दिए हैं कि किस तरह देश की नींव को हिलाने में तुली हुई है। उन्होंने कहा कि यह देश की मजबूती के लिए शुभ संकेत नहीं है, क्योंकि सरकारी कंपनियों के निजीकरण के दुष्परिणाम आने वाले दिनों में भुगतने होंगे। 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यूं तो दावे करती है कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है तो कंपनियों में अपनी हिस्सदेारी बेचने की नौबत क्यों आन पड़ी है। ऐसे क्या कारण है कि देश का पूरा सरकारी ढांचा ही तहस-नहस किया जा रहा है लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा कतई होने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कोई काम गिनाएं जिसके लिए उन्हें जनता याद रखेगी। वर्तमान सरकार को देश की जनता केवल उसकी लूट-घसीट के लिए याद करेगी जोकि सरकार ने मचा रखी है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी एजेंसियों की धौंस दिखाकर विपक्षी नेताओं के मुंह सीले जा रहे हैं। जो भी आवाज उठा रहा है, उस पर कार्रवाई की जा रही है। एक तानाशाह की तरह केंद्र सरकार द्वेष भावना से काम कर रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी सरकार के नापाक इरादों के आगे न तो झुकेगी और न ही डरेगी। उन्होंने कहा कि विभिन राज्यों में विधानसभा चुनावों से स्पष्ट हो गया है कि बदलाव की लहर चल पड़ी है तथा जनता भी इस सरकार की नीयत को समझने लगी हुई है।

 

kirti