हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम फैसलों पर होगी मंत्रीमंडल की नजर

Monday, Nov 08, 2021 - 10:30 AM (IST)

शिमला : प्रदेश में कोरोना के मामलों के बढ़ने के बीच सोमवार से फिर से स्कूल प्रारंभ होने जा रहे हैं। हालांकि स्कूलों में विद्यार्थियों को बुलाना है अथवा स्कूल बंद करना है, इस संबंध में सोमवार को हिमाचल की कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया जाएगा। सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में कैबिनेट बैठक आयोजन किया जा रहा है। बैठक में स्कूलों को खोलने या बंद करने के निर्णय अलावा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद जयराम कैबिनेट की यह पहली बैठक है। इसमें हार के कारणों पर मंत्रणा होगी। बैठक में मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की प्रगति पर भी चर्चा होगी। मंत्री लंबित योजनाओं की जानकारी देंगे। मंत्रियों को मुख्यमंत्री सख्त आदेश जारी कर सकते हैं। इसके साथ ही कर्मचारियों की संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) की बैठक बुलाने की सरकार की तैयारियों, छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने और विभिन्न विभागों में भर्तियों समेत अन्य मसलों पर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। 
 

Content Writer

prashant sharma