कोरोना संकट में विश्व के लिए मददगार बना हिमाचल : जयराम

Tuesday, Jun 02, 2020 - 09:26 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट में हिमाचल प्रदेश विश्व के लिए मददगार बना है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बनी दवा अमरीका सहित विश्व के 30 देशों में गई है, जो बड़ी बात है। मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार प्रदेश के फार्मा हब में उस समय भी उत्पादन जारी रहा, जब कोरोना संकट में सबकुछ ठप्प हो गया था। उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रदेश के फार्मा हब में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का उत्पादन किया गया। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश सरकार का लक्ष्य कोरोना संकट से राज्य को बाहर निकालकर आने वाले समय में प्रदेश को अपने पांव पर खड़ा करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संकट से निपटने में सभी प्रभावी पग उठा रही है तथा बीमारी से ग्रस्त लोगों का उपचार किया जा रहा है।

विपक्षी नेताओं में आगे निकलने की होड़ : भारद्वाज

वहीं शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं में इस समय एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी है। इस होड़ में विपक्ष के नेता आधारहीन बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि कांग्रेस के नेता इस समय प्वाइंट स्कोर करने में लगे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने की बजाय आधारहीन बयानबाजी कर रहे हैं। जहां तक डॉ. राजीव बिंदल के त्यागपत्र का प्रश्न है तो उन्होंने नैतिकता के आधार पर पद छोड़ा है। उन्होंने कहा कि यह वही विपक्ष है, जिनके घरों में उनकी ही सरकार के कार्यकाल में सीबीआई जांच करती रही। मंत्री ने इसके अलावा राम बाजार और अनाज मंडी के तहत बूथ नंबर-46, 47 और 48 के पन्ना प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रैंस से बैठक की।

Vijay