दिल्ली में JP Nadda से मिले हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष, इस मुद्दे पर की चर्चा

Tuesday, Jun 06, 2017 - 10:07 PM (IST)

शिमला: विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों नेताओं में ई-विधान मॉडल विधानसभा के संबंध में चर्चा की गई। विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि वह केंद्रीय ई-विधान अकादमी विधानसभा भवन तपोवन (धर्मशाला) में स्थापित करने और हिमाचल प्रदेश के ई-विधान मॉडल को भारत के अन्य राज्यों में कार्यान्वयन करने का मामला भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत मंत्रालय से उठाएं। केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हिमाचलविधानसभा में ई-विधान प्रणाली लागू करना एक बहुत अच्छी पहल है। इसके सफल कार्यान्वयन के लिए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की ।