Himachal Election 2022 : 68 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, सीएम व नेता प्रतिपक्ष ने परिवार संग डाल वोट
punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2022 - 10:29 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनावों को मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आज 68 सीटों पर 55.92 लाख मतदाता अपने-अपने पंसद के उम्मीदवार के लिए मतदान करेंगे। पोलिंग बूथों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई हैं।
एक तरफ जहां युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है तो वहीं वृद्धजन भी मतदान के प्रति उत्साह बनाए हुए हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा में मतदान केंद्र संख्या 44 पर जाकर मतदान किया। मतदान करने से पहले जयराम ठाकुर घर से दही चीनी खाकर निकले। इससे पहले उन्होंने मंदिर में जाकर पूचा-अर्चना की। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी साधना ठाकुर, बेटियां चंद्रिका और प्रियंका ठाकुर भी मौजूद रहीं।
वहीं नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने गोंदपुर जयचंद बूथ पर परिवार के साथ मतदान किया।
कैबिनेट मंत्री डॉक्टर रामलाल मारकंडा ने लाहौल के उदयपुर में मतदान किया।
नाहन से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर राजीव बिंदल ने परिवार के साथ मतदान किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जाखू यूएस क्लब होमगार्ड कार्यालय में मतदान किया।
भाजपा प्रत्याशी रणवीर सिंह निक्का कंडवाल पंचायत में स्थित बूथ में जाकर मतदान किया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here