मंत्री-विधायकों के यात्रा भत्ते को लेकर समाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Saturday, Aug 31, 2019 - 03:46 PM (IST)

शिमला(तिलक राज): हिमाचल विधानसभा सत्र के अंतिम दिन मंत्री व विधायकों के यात्रा भत्ते बढ़ोतरी के खिलाफ समाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का अनूठा तरीका अपनाया है। विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंत्री विधायकों की यात्रा भत्तों की बढ़ोतरी के खिलाफ विधानसभा गेट पर खड़े होकर चंदा एकत्रित किया। एक सप्ताह तक चलने वाले इस अनूठे विरोध अभियान के तहत समाजिक कार्यकर्ता चंदा एकत्रित कर राज्यपाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपेगे। समाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार दलित ने कहा कि एक और पूरा प्रदेश बदहाली के दौर से गुजर रहा है,आर्थिक व्यवस्था भी डामाडोल है मंत्री व विधायकों के यात्रा भत्तों में बढ़ोतरी हो रही है। इस बढ़ोतरी का बोझ जनता पर पड़ेगा।जनता दबी आवाज में इन भत्तों की बढ़ोतरी का विरोध कर रही है।

जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए वह आज विधानसभा परिसर के बाहर हाथों में कटोरा लिए चंद इकठा कर रहे है। उन्होंने कहा कि वह शहर भर की जनता से 15 दिन तक पैसा एकत्रित करेंगे। इस राशि को एकत्रित कर राज्यपाल के माध्यम से मूख्यमंत्री के रोष में दिया जाएगा ।

kirti