कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर हिमाचल अलर्ट

Friday, Dec 25, 2020 - 11:32 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर हिमाचल सरकार भी अलर्ट पर है। मामले में सरकार ने जिलाधीशों व सीएमओ को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत ब्रिटेन व अन्य देशों से हिमाचल पहुंचे लोगों की पहचान करने को कहा गया है। यह वायरस 70 फीसदी की रफ्तार से फैल रहा है। प्रदेश में हिम सुरक्षा के तहत चलाए जा रहे अभियान में शामिल स्वास्थ्य टीम को भी  कोरोना वायरस के तहत नए स्ट्रेन के बारे में लोगों की पहचान करने के निर्देश जारी किए गए हैं। हालांकि प्रदेश में अभी तक ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है।

केंद्रीय मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत प्रदेश सरकार को इस वायरस को लेकर एहतियात बरतने को कहा है। इस दौरान यदि हिमाचल में ऐसे लोग आए हैं तो इनके सैंपल लेने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि कांगड़ा जिला में ब्रिटेन से 8 दिसम्बर के बाद कुल 21 लोग आए हैं। इनमें से 13 लोगों की पहचान कर ली गई है, जबकि बाकि 8 लोगों की तलाश की जा रही है। इन 13 लोगों के कोरोना टैस्ट की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल ने बताया कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिलों को गाइडलाइन जारी कर दी गई है।

Vijay