Himachal: घास लेकर घर आ रहे व्यक्ति की गिरने से हुई मौ/त
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 12:35 PM (IST)
लांगणा, (राजमल): खड़ीहार पंचायत के (58) वर्षीय चंघरेहड़ गांव निवासी राम सिंह चंदेल पुत्र स्व. भादर सिंह की गिरने से मौत हो गई। पंचायत प्रधान मनोहर लाल ने बताया कि राम सिंह दिल्ली में नौकरी करते थे और रविवार शाम को ही घर पहुंचे थे। दोपहर वे घर से कुछ दूरी पर घास लाने गए थे और जब वापस घर आ रहे थे तो वे अचानक रास्ते में गिर पड़े।
साथ गई उनकी बहू ने परिजनों को इस संबंध में सूचना दी, जिसके बाद राम सिंह को लांगणा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जोगिंद्रनगर अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

