Himachal: चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे तीन सवार
punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 02:30 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक कार आग की भेंट चढ़ गई। उक्त घटना रल्ली के समीप पेश आई। गनीमत रही कि जब आग लगी तो कार में सवार तीनों यात्री समय रहते कार से बाहर निकल आए और बाल-बाल बच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार (एचपी 26-2500) में 3 लोग भावानगर से लिप्पा की ओर जा रहे थे। जैसे ही कार रल्ली के पास पहुंची तो कार के बोनट से अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया।
यह देखकर चालक कुलदीप और अन्य 2 यात्री तुरंत कार से बाहर निकल आए। वहीं कुछ ही पलों में कार आग का गोला बन गई। इस घटना के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया। हालांकि बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया और यातायात को बहाल कर दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहनों में आग लगने की ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने मांग की है कि वाहन निर्माता कंपनियों को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए। उधर, किन्नौर के एसपी अभिषेक एस ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने लोगों से वाहन नियंत्रित गति से चलाने की अपील की है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here